The fear of corona virus is causing panic in people all over the world .. People in India are also scared. Corona cases are constantly increasing. The first died of corona in Karnataka. At the same time, 16 patients of Corona have been exposed within the last 24 hours and the figure has reached 76. Seeing the danger of corona, the Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh has decided to close all schools and colleges. This order will remain in force till 22 March.
कोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर के लोगों में दहशत पैदा कर रहा है.. वहीं भारत में भी लोग डरे हुए है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. ये आदेश 22 मार्च तक लागू रहेगा.
#Coronavirus #YogiAdityanath #oneindiahindi